Kanpur में मानसिक तनाव में युवक ने फांसी लगाकर दी जान: कई दिनों से था गुमशुम, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मानसिक तनाव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कई दिनों से गुमशुम युवक को किस बात का तनाव था, यह परिजनों को पता नहीं है। परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो शव फंदे से लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की है। 

हनुमंत बिहार के पुरानी बस्ती निवासी चंद्रपाल राजमिस्त्री का काम करते हैं। परिवार में पत्नी कमला देवी, बेटा सर्वेश, दो बेटियां चांदनी व शिवानी और 20 वर्षीय बेटा संदीप गौतम था। सर्वेश हलवाई का काम करता था, जबकि सर्वेश प्राइवेट नौकरी करते हैं। सर्वेश ने बताया कि शुक्रवार देर शाम संदीप ने परिजनों के साथ बैठकर खाना खाया है। इसके बाद कमरे में सोने चला गया। परिवार के अन्य लोग छत पर सोए थे। देर रात संदीप ने बल्ली से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह बहन चांदनी सोकर उठी और कमरे में गई तो कमरा अंदर से बना था। इस पर उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। 

कोई जवाब और आहट न मिलने पर उसने घरवालों को जानकारी दी। इसके बाद सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर गए तो शव फंदे से लटका देखकर सन्न रह गए। परिजन रोने-चिल्लाने लगे, घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची व जांच-पड़ताल की। हनुमंत विहार पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई है। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वजह स्पष्ट न होने पर युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। परिजन अगर तहरीर देते तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मां ने खाना खाने के लिए डाटा, बेटे ने दे दी जान; इंडिगो एयरलाइंस में जल्द ही करनी थी ज्वाइनिंग, दरवाजा तोड़ निकाला गया शव

 

संबंधित समाचार