Kanpur: मां ने खाना खाने के लिए डाटा, बेटे ने दे दी जान; इंडिगो एयरलाइंस में जल्द ही करनी थी ज्वाइनिंग, दरवाजा तोड़ निकाला गया शव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बेटे ने कहा, भूख नहीं है। इस पर मां ने नाराजगी जताई तो बेटा उठकर कमरे में चल गया और दरवाजा बंद कर लिया। पिता के आने पर मां ने बताया बेटे ने खाना नहीं खाया है। पिता उसे बुलाने गए तो शव फंदे से लटका देखा। एकलौते बेटे की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। 

बर्रा के जरौली फेस-वन निवासी राम शंकर पटेल प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी मीना देवी और एकलौता बेटा 23 वर्षीय जतिन है। राम शंकर ने बताया कि बेटे ने डेढ़ माह पहले इंडिगो एयरलाइंस का एग्जाम दिया था, जिसमे वह पास हो गया। इसी माह उसे एयरलाइंस में नौकरी ज्वाइन करनी थी। परिवार के सभी लोग खुश थे। शुक्रवार शाम को बेटा किसी काम से घर से बाहर गया था, रात करीब 9 बजे लौटा तो मां ने उसे खाने के लिए कहा। उसने खाने से मना कर दिया। इस पर प्यार-दुलार में मां ने नाराजगी जताते हुए उसे जबरन खाना खाने के लिए कहते हुए फटकार लगा दी। जिससे नाराज होकर वह कमरे में चला गया। कई बार बुलाने पर बाहर नहीं आया। 

रात 10 बजे पिता के आने पर बात बताई और कहा, बेटा भूखा होगा, बुलाकर खाना खिला दो। पिता नाराज बेटे को मनाने व खाना खिलाने के लिए थाली लेकर दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो बेटे का शव फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। सूचना पर बर्रा पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बर्रा पुलिस के अनुसार मां से खाने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। कोई आरोप नहीं है। 

खुशियों के साथ सहारा गया 

रामशंकर ने बताया कि परिवार के सभी लोग खुश थे कि बेटा अब इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी करेगा। कई साल की तैयारी के बाद उसने एग्जाम उत्तीर्ण कर लिया था। इसी माह ज्वाइनिंग होनी थी। रिश्तेदारों ने भी खूब बधाई दी। लेकिन क्या पता था कि एकलौता सहारा के साथ खुशियां भी छिन जाएंगी। 

यह भी पढ़ें- महिलाओं को मां बनने से रोकती बच्चेदानी की टीबी, चिंता और तनाव की वजह से फूलने लगती सांस, यहां जानें...टीबी के सभी लक्षण

 

संबंधित समाचार