अमरोहा: देसी घी बेचने आईं थीं महिलाएं...रिटायर्ड बिजली कर्मी की पत्नी से 8.40 लाख ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गजरौला, अमृत विचार। देसी घी बेचने आई दो महिलाओं ने सेवानिवृत्त लाइनमैन की पत्नी को सोने के सिक्के सस्ते दामों में बेचने को लेकर उसे झांसे में लेकर आठ लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गई। पीड़िता के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है।

शहर की बैंक कालोनी निवासी सेवानिवृत लाइनमैन रामौतार शर्मा ने पेंशन पर लोन कराया था। घर में आठ लाख 40 हजार रुपये रखे थे। गुरुवार को दो महिलाएं मोहल्ले में देसी घी बेचने आईं। उन्होंने रामौतार शर्मा की पत्नी उमा शर्मा को झांसे में ले लिया व सोने के सिक्के सस्ते दामों में देने की बात कही। उमा शर्मा ने आठ लाख 40 हजार रुपये महिलाओं को देकर सिक्के ले लिए। बाद में सिक्कों की गुणवत्ता चेक कराई तो वे नकली निकले। इसके लेकर वह परेशान रहने लगीं। परिजनों के जानकारी करने पर उन्होंने पूरी बात बताई। 

शनिवार को महिला के बेटे आशीष शर्मा ने थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। उमा शर्मा के मुताबिक महिलाओं ने खुद को राजस्थान का निवासी बताया था। उनके साथ दस वर्ष का एक बच्चा भी था। वह बीते कई दिन से मोहल्ले में देशी घी बेचने आ रही थीं। पुलिस फिलहाल मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

संबंधित समाचार