बिजनौर: कब्रिस्तान में मिला शव डीएम के ड्राइवर के बेटे का निकला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। बिजनौर के काजीपाड़ा स्थित कब्रिस्तान में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त शानिवार को बिजनौर के डीएम के ड्राइवर के बेटे हिमांशु के रूप में हुई। वह चार दिन से गायब था।

कल शुक्रवार शाम कोतवाली शहर के मोहल्ला काजीपाड़ा में धोबीघाट के समीप कब्रिस्तान में बनी कोटरी के बरामदे में मोहल्ले वासियों ने शव पड़ा देखा। मृतक की उम्र करीब 35-36 साल बताई रही थी । युवक ने जींस व नीला अंडरवियर पहना हुआ है तथा ऊपरी बदन नंगा था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शनिवार को लाश की शिनाख्त हो गयी है। लाश बिजनौर डीएम के ड्राइवर विजयपाल के बेटे हिमांशु की थी।

 

संबंधित समाचार