मुरादाबाद: नगर निगम के कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया आग काबू

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: रविवार सुबह कटघर थाना क्षेत्र स्थित गुलाबबाड़ी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर निगम के कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने पलभर में आसपास रखे कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।

घटना गुलाबबाड़ी स्थित छोटी मंडी के पास बने एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर की है, जहां आसपास के क्षेत्रों का कूड़ा व कबाड़ छांटने के बाद भेजा जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार सुबह 7:30 बजे अचानक गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही कटघर यूनिट से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और मात्र 10 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। दमकल अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। दमकल कर्मचारी शिव कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल टीम को रवाना किया गया था।

प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारण की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन आग के चलते कबाड़ को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और दमकल विभाग पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटा है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: किसानों ने मचाया शोर फिर भी नहीं भागा...बाड़ीवाला के जंगलों में तेंदुए का आतंक

संबंधित समाचार