कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का किया फैसला, 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे गुरबाज 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 53वें मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

टॉस के बाद रहाणे ने कहा कि पिच कैसा व्यवहार करेगी मुझे पता नहीं। उन्होंने कहा कि एकादश में दो बदलाव है आज का मैच मोइन अली और रमनदीप सिंह खेल रहे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा कि आज टी में तीन बदलाव, नीतीश राणा की जगह कुणाल राठौड़, फारूकी की जगह युद्धवीर और कुमार कार्तिकय की जगह हसरंगा खेल रहे है। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
केकेआर : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती। 

आरआर: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षणा, युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल।

यह भी पढ़ेः रिचा का अर्धशतक, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट में बनाए 275 रन 

संबंधित समाचार