KKR vs RR IPL 2025: कोलकाता ने राजस्थान को दिया 207 रन का टारगेट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कोलकाता। आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने लय में वापसी करते हुए रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को चार विकेट पर 206 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जमैका के इस 37 साल के खिलाड़ी ने अपने शुरुआती नौ गेंदों में सिर्फ दो रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद छक्कों और चौकों की बारिश करते हुए 25 गेंद की नाबाद पारी में 57 रन बनाए। उनकी छह छक्कों और चार चौकों की नाबाद पारी से केकेआर ने आखिर पांच ओवरों में 85 रन जोड़े। उन्हें युवा अंगकृष रघुवंशी का बेहतरीन साथ मिला, जिन्होंने 31 गेंदों पर 44 रन (पांच चौके) बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 61 रन की साझेदारी की।

इसके बाद रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में एक चौका और दो छक्कों की मदद से छह गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया। केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैचों को जीतना होगा। टीम ने रसेल को पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन राजस्थान के स्पिनरों के दबाव के कारण केकेआर की गति कम हो गई। महीश तीक्षना (41 रन पर एक विकेट) ने 14वें ओवर में सिर्फ दो रन खर्च कर रसेल को बड़ा शॉट खेलने से रोके रखा। हालांकि उन्होंने 16वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए आकाश मधवाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका, छक्का और चौका लगाकर अपने तेवर दिखाए।

कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने इसके बाद गेंद जोफ्रा आर्चर (30 रन पर एक विकेट) को दी। रसेल ने लॉग ऑन पर उनके खिलाफ दमदार छक्का जड़ने के बाद गेंदबाज के ऊपर से शानदार चौका लगाया। अगले ओवर में उन्होंने तीक्षणा की बखिया उधेड़ते हुए हैट्रिक छक्का जड़कर 23 रन बटोरे। उन्होंने आर्चर की 148 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद पर छक्का लगाकर मौजूदा सत्र का पहला अर्धशतक पूरा किया। केकेआर को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सुनील नारायण नौ गेंदों में 11 रन बनाकर युद्धवीर सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। आर्चर ने अपने शुरुआती दो ओवरों में सिर्फ पांच रन दिए, लेकिन केकेआर की पारी ने चौथे ओवर से गति पकड़ी जब कप्तान अजिंक्य रहाणे (30) और रहमानुल्ला गुरबाज (35) ने बाउंड्री लगाने शुरू किए। रहाणे ने युद्धवीर के खिलाफ फ्लिक कर छक्का लगाया। उन्होंने मधवाल के खिलाफ स्ट्रेट में शानदार छक्का जड़ा। दोनों की 33 गेंदों में 56 रन की साझेदारी के दौरान गुरबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। वह 25 गेंदों में चार चौके और एक छक्का जड़कर तीक्षणा का शिकार बने। रहाणे एक बार फिर स्पिन के खिलाफ सहज नहीं दिखे और रियान पराग (21 रन पर एक विकेट) की गेंद को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में खेल गए।

यह भी पढ़े:-Pahalgam Attack: पाकिस्तान से तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख ने की PM मोदी से मुलाकात, खास मसलों पर हुई चर्चा

संबंधित समाचार