लखीमपुर खीरी: दो बैलों और युवक को ट्रक ने रौंदा...सड़क हादसे में तीनों की मौत
केशवापुर, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर केशवापुर का क्षेत्र दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। इसके आस-पड़ोस लगातार सड़क हादसों में राहगीरों व ग्रामीणों की जानें जा रही हैं। केशवापुर कस्बे के निकट रविवार सुबह साढ़े पांच बजे मजदूरी से गन्ना जुताई करने जा रहे एक युवक और दोनों बैलों को लखीमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर रौंदते हुए गोला की ओर भाग निकला। राहगीरों व पेट्रोल पंप के पास खड़ी पीआरवी 112 ने पीछा कर ट्रक को रेलवे क्रासिंग के पास से पकडकर गोला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
परिवार का पोषण करने के लिए मजदूरी करने जा रहे युवक नितिन कुमार (20) पुत्र मनोहर लाल गौतम निवासी केशवापुर सुबह करीब साढ़े पांच बजे मजदूरी से गांव के ही सिराज के बैलों को लेकर गन्ना जुताई करने के लिए खेत पर जा रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही गोला लखीमपुर रोड पर नायरा पेट्रोल पम्प से 100 मीटर पहले पहुंचा तभी लखीमपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने काफी तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए रोड से नीचे चल रहे नितिन कुमार व बैलो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे नितिन कुमार और दोनों बैलो की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक पीछे से जोरदार टक्कर मार रौंदते हुए गोला की ओर भाग निकला। जिसे नायरा पेट्रोल पम्प पर खड़ी 112 पीआरवी 2852 व राहगीरों के द्वारा पीछाकर रेलवे फाटक गोला के पास रोंका। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची गोला पुलिस ने नितिन के शव को एम्बुलेंस से सीएचसी गोला भेज पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। साथ ही बैलों को जेसीबी मशीन बुलाकर सड़क किनारे ही दफन करा दिया।
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: बाघ की दहशत से ग्रामीण फिर खौफजदा...हमला कर दो को किया घायल
