लखीमपुर खीरी: बाघ की दहशत से ग्रामीण फिर खौफजदा...हमला कर दो को किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मूड़ा सवारान, अमृत विचार। गोला वन रेंज क्षेत्र की सिकंदरपुर बीट में जंगल के किनारे घास काट रहे व्यक्ति पर झाड़ियां में छिपे बैठे बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। बचाव में गए दूसरे व्यक्ति को भी घायल कर दिया। पास पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोगों ने एकत्रित होकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाघ के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल भिजवाया। मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है।

बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत वसलीपुर ग्रंट बंगाली कॉलोनी के ग्रामीणों के खेत जंगल के किनारे हैं। रविवार को सुबह नौ बजे ताजपुर निवासी सुबराती (35) खेतों में काम कर रहे थे। मौका मिलते ही पशुओं के लिए जंगल के किनारे घास काटने लगे। वहां पर पहले से झाड़ियों में छिपे बैठे बाघ ने सुबराती पर हमला कर घायल कर दिया। सुबराती ने शोर मचाया तो साथ में खेतों में काम कर रहे साथी उन्हें बचाने के लिए दौड़े। जिसमें बंगाली कॉलोनी निवासी प्रकाश दास (30) पर भी बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर पास पड़ोस के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने एकत्रित होकर जोर जोर से हांका लगाना शुरू कर दिया। 

इसी बीच बंगाली कॉलोनी गांव में मजदूरों ने सूचना दे दी। कुछ ही देर में पास पड़ोस के बंगाली कॉलोनी, ताजपुर, बद्रीपुर, गदियाना, हरसिंगपुर आदि गांव के हजारों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण हिम्मत जुटा कर पटाखा दागते हुए आगे बढ़ते रहे और पास पड़ोस खड़े फूस में आग लगा दी। हांका लगाते हुए आगे बढ़ते रहे, जिससे बाघ दोनों घायलों को छोड़कर भाग गया। जिन्हें उठाकर ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

संबंधित समाचार