अमेठीः संदिग्ध हालात में युवक की मौत, गले में चप्पल पहनाकर पेड़ से लटकाया शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जामों/अमेठी, अमृत विचारI थाना क्षेत्र के देवनगर चौराहे के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव से दूर एक नाले के किनारे पेड़ से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। शव की पहचान 25 वर्षीय गया प्रसाद पुत्र माता दीन, निवासी जागेशरगंज के रूप में हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक के गले में चप्पल पहनाई गई थी, जिससे घटना की गंभीरता और संदिग्धता और बढ़ गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन शव को देख बेसुध हो गए। परिजनों का आरोप है कि गया प्रसाद के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उसे जानबूझकर पेड़ से लटका दिया गया।
ग्रामीणों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश और भी बढ़ गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन और ग्रामीण युवक की मौत को हत्या मान रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ेः लखनऊः मदद के बहाने मासूम को बुलाया घर, फिर किया दुष्कर्म करने का प्रयास
