एसडीएम की टीम करेगी जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए गए कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। इस टीम का नेतृत्व संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी करेंगे।

जांच टीम में तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, ताकि कार्यों की जांच केवल दस्तावेजों तक सीमित न रहकर जमीनी हकीकत पर आधारित हो। यह टीम विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर जलापूर्ति योजनाओं, पाइपलाइन बिछाने के कार्य, जल स्रोतों की गुणवत्ता और उपभोक्ताओं की संतुष्टि जैसी बातों की बारीकी से जांच करेगी।

टीम की ओर से योजनाओं की जांच  शीघ्र शुरू की जाएगी।  जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि योजना में किसी भी तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि जांच में किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों या ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

जल जीवन मिशन के कार्यो की जांच के लिए एक टीम गठित की गई। जिससे काम की पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनों सामने आएगी। यह टीम मौके पर कार्यो का समीक्षा करेगी।- वंदना सिंह, जिलाधिकारी नैनीताल

संबंधित समाचार