37 नलकूपों का होगा उच्चीकरण, 5 में हुई बोरिंग
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार: हल्द्वानी पेयजल परियोजना में 5 नलकूपों में बोरिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। जिसके बाद अब इनमें पंप हाउस बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। यूयूएसडीए की ओर से किये जा रहे पेयजल कार्यों के तहत रिवर वैली, भगवानपुर बिछला, हल्दीख़ाल, जेडीएम स्कूल और वासुदेवपुरम कॉलोनी में बोरिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। प्रोजेक्ट के तहत पहले से मौजूद 37
नलकूपों का भी यांत्रिकी उच्चीकरण कार्य किया जाएगा। जिनका उपयोग बाद में प्रोजेक्ट में किया जाएगा।
एजेंसी की ओर से शीघ्र ही उषारूपक कॉलोनी में अगले नलकूप का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा।
प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट में हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक टैंक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि नलकूप से पहले टैंक में पानी की आपूर्ति की जाएगी, जिसके बाद घरों को प्रेशर के साथ आपूर्ति की जाएगी ।