बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, छटनी और कम वेतन को लेकर सीएम योगी से लगाई गुहार
लखनऊ, अमृत विचार। संविदा कर्मियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ ने रविवार को प्रदेश के कई जनपदों में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कर्मचारियों से काम के बाद उनको वेतन न देने और उनको छंटनी की कार्रवाई के बारे में बताया विस्तार से बताया गया।
प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि 55 वर्ष का हवाला देकर प्रबंधन की ओर से संविदा कर्मचारियों को कार्य से हटाया जा रहा है। साथ ही हटाए गए कर्मचारियों को उनका वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। इन्हीं समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है।
लखनऊ जनपद में संगठन की ओर से संघ के मुख्य संरक्षक कौशल किशोर, मलिहाबाद के विधायक जय देवी कौशल को ज्ञापन दिया गया। जनप्रतिनिधियों की ओर से कर्मचारियों की समस्याओं को उप्र के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है।
ये भी पढ़े : टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
