भाषा विश्वविद्याल के छात्रों के लिए Good News, बस के किराये में मिलेगी छूट, जानें कहां-कहां बनेंगे Bus Stop
लखनऊ, अमृत विचार: ख्वाजा मोईनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों को सिटी बस की सुविधा जल्द मिलने जा रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने परिवहन विभाग से बातचीत आरंभ कर दी है। छात्रों का नामांकन बढ़ाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय और शहर की दूरी को सिटी बसों से पाटने की कोशिश की जा रही है। भाषा विश्वविद्यालय शिक्षकों का भी मानना है कि शहर से दूरी के कारण भी विश्वविद्यालय में छात्र नामांकन कराने में संकोच करते हैं।
नए कुलपति ने इस समस्या को देखते हुए कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से बातचीत किया। कुलपति ने बताया कि यह बातचीत सकारात्मक रही है और परिवहन विभाग को जल्दी ही बसों के संचालन की रुपरेखा बनाकर दी जाएगी। इन बसों का संचालन उन क्षेत्रों से किया जाएगा जहां से छात्रों को विश्वविद्यालय तक पहुंचने में साधनों की समस्या झेलनी पड़ती है। मेट्रो स्टेशनों और शहर की सिटी बसों के संचालन को ध्यान में रखते हुए इन बसों को कनेक्टिंग बस के तौर पर चलाया जा सकता है।
किराये में मिलेगी भारी छूट
छात्र-छात्राओं को इन बसों में यात्रा करने पर किराया में छूट भी मिलेगी। हालांकि इन बसों का उपयोग आमलोग भी कर सकते हैं जिनके लिए सामान्य किराया नियम लागू रहेगा। जबकि छात्र-छात्राओं का अपना परिचय पत्र दिखाने पर विशेष छूट का लाभ दिया जा सकता है।
इन स्थानों से हो सकता संचालन
मुंशीपुलिया, कपूरथला, दुबग्गा, गुडंबा, पालिटैक्निक, अलीगंज, इंदिरानगर, बीकेटी आदि स्थानो से बसों के संचालन की रुपरेखा बनाई जा रही है।
