लखनऊः शहर लौटने से डर रहीं अनुसचिव की बेटी और पत्नी, युवक तीन साल से कर रहा परेशान... दे रहा जान से मारने की धमकी
एक मई को घर के बाहर किया जमकर हंगामा
लखनऊ, अमृत विचार: सचिवालय में अनुसचिव की बेटी के मोबाइल पर अभद्र मैसेज भेजकर एक युवक तीन वर्ष से परेशान कर रहा है। एक मई को उनके घर जाकर हंगामा किया और फोन पर युवती को जान से मारने की धमकी। युवक के डर से युवती और उसकी मां दूसरे शहर से लौटने से डर रही हैं।
अनुसचिव की तहरीर पर गोमतीनगर विस्तार थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
गोमतीनगर विस्तार निवासी अनुसचिव ने बताया कि एक मई को सचिवालय में थे। इसी दौरान अपार्टमेंट के सुपरवाइजर का फोन आया। बताया कि कार सवार ऋषभ वार्ष्णेय ने अपार्टमेंट में एक गाड़ी में टक्कर मारने के बाद उनके फ्लैट का दरवाजा पीट रहा है। वह आपकी (अनुसचिव) बेटी से मिलने की जिद कर रहा है। अनुसचिव ने सुपरवाइजर के मोबाइल से ऋषभ से बात की तो वह उनकी बेटी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगा। कहा कि बिना उससे मिले नहीं जाएगा।
हंगामा की जानकारी पर सोसाइटी के सचिव व अन्य लोग पहुंच गए। उन्होंने पुलिस बुलाने की बात की तो ऋषभ भाग गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। इसके बाद ऋषभ ने अनुसचिव की पत्नी को फोन कर अभद्रता की और बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगा। बेटी ने बताया कि ऋषभ वर्ष 2022 से उसे परेशान कर रहा है। किसी तरह मोबाइल नंबर हासिल कर फोन और मैसेज करके परेशान करने लगा। नंबर ब्लॉक करने पर अन्य नंबरों से कॉल और मैसेज भेजने लगा। शनिवार को फिर से नए मोबाइल नंबर से अभद्र मैसेज कर परेशान किया। आरोपित की हरकतों से पूरा परिवार डरा हुआ है। पीड़ित की पत्नी और बेटी शहर से बाहर हैं। ऋषभ के डर के कारण वह लखनऊ लौटने से डर रही हैं।
यह भी पढ़ेः नीट यूजी के इन questions ने किया छात्रों को परेशान, छात्रों ने लगाए कई आरोप
