कासगंज: जाने किसकी लग गई नजर.....दो भाइयों की जानी है बारात, गांव में दहशत के हालात
गंजडुंडवारा, अमृत विचार: कोतवाली पटियाली के गांव देउरईया में खुशी का माहौल था, क्योंकि गांव के किसान यूनियन स्वराज पदाधिकारी कुलदीप बघेल के दो भाइयों के विवाह की तिथि नजदीक थी। रस्म अदायगी का दौर चल रहा था, लेकिन शुक्रवार रात्रि गांव के मूलचंद के घर में चोरों ने नकबजनी की घटना को क्या अंजाम दिया, मानों उसके बाद तो परिवार एवं ग्रामीणों की खुशियों पर ही ग्रहण लग गया। क्योंकि शक और चोरी के विरोध पर ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बरता के बाद गांव में अब केवल दहशत का माहौल है।
देउरईया गांव में किसान यूनियन स्वराज पदाधिकारी कुलदीप बघेल के परिवार में दो भाई अजय व दीपक बघेल के विवाह को लेकर प्रतिदिन रस्म अदायगी का दौर चल रहा था। लेकिन इसी बीच शुक्रवार रात्रि चोरों द्वारा गांव निवासी मूलचंद के घर में नकबजनी कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
घटना को लेकर आक्रोश था। शनिवार सुबह जानकारी पर शिकायत के बाद पुलिस छानबीन कर एक बार जा चुकी थी। जिसके बाद कुलदीप के भाई की तेल रस्म अदायगी चल रही थी। इसी दौरान चोरी के आक्रोश में पोस्ट को लेकर इंस्पेक्टर राधेश्याम एवं सीओ राजकुमार पांडे पुलिस टीम के साथ गांव फिर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों से बहसबाजी के बाद बौखलाए पुलिसकर्मियों ने खूब तांडव मचाया।
महिलाओं-पुरुषों पर लाठियां बरसाई गईं। घरों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने पथराव किया था, जिसके बाद हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। लेकिन ग्रामीणों के घाव व घटना के वायरल वीडियो बर्बरता, अमानवीयता की अलग ही कहानी बयां करते नजर आए। जिसके बाद गांव में खुशी का माहौल दहशत में बदलता नजर आ रहा है।
दो भाइयों की जाएगी बारात
कुलदीप बघेल के परिवार में दो भाई अजय बघेल व दीपक बघेल की शादी है। जिसमें अजय की बारात सोमवार को रामपुर व दीपक की बारात मंगलवार को सराय, अलीगंज जानी है। दीपक के मंडप की रस्म अदायगी भी सोमवार को है। गांव में 400 लोगों का खाना है। दहशत के बीच खाने की तैयारी तो चल रही है, लेकिन चेहरे पर खौफ है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
कुलदीप बघेल एवं उसका भाई दीपक पुलिस द्वारा दर्ज मामले में नामजद भी हैं। गांव में पुलिस का पहरा है। पुलिस की गाड़ी का सायरन बजते ही दरवाजे बंद होते देखे जा रहे हैं। कुलदीप के परिजनों का कहना है, इस हालात में रिश्तेदार भी गांव आने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीण भी पुलिस की बर्बरता से सहमे हुए हैं। इस माहौल में भी शादी की तैयारियां तो जारी हैं, लेकिन मानो खुशियों में शामिल होने का मन तो है, पर हर कोई बारात में जाने से कन्नी काट रहा है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: मकान से आई बदबू तो पता चला अंदर सड़ रहा था युवक का शव
