कासगंज: मकान से आई बदबू तो पता चला अंदर सड़ रहा था युवक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। रविवार की दोपहर बिलराम गेट पुरानी ईदगाह चकईया गली में एक बंद मकान में युवक मौत हो गई। उसकी मौत की जानकारी दुर्गंध आने पर लोगों को हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य व नमूने एकत्रित किए हैं। उसके गले में गमछा से फंदा लगा था, जिससे उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। जब सूचना परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया।

पुरानी ईदगाह चकईया वाली गली रविवार को बंद मकान से दुर्गंध आ रही थी। जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान को खुलाया। मकान में 24 वर्षीय सत्यम पुत्र पृथ्वी सिंह अकेला रह रहा था। उसकी मां प्रकाश देवी और भाई शिवम अलीगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र खैर के गांव शैजपुर में रहते हैं। रविवार को उसके मकान से जब लोगों को दुर्गंध आई तो लोगों ने पुलिस को फोन पर इसकी जानकारी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

मकान को खुलवाया तो उसका शव मकान की दूसरी मंजिल पर पंखे से लटका मिला। गले में गमछा से फंदा लगा था। सूचना उसकी मां और भाई भी दी गई। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। साथ में पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य और नमूने एकत्रित किए। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उसका शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। 

मृतक के भाई शिवम ने बताया कि लगभग चार माह पूर्व पिता की मौत के बाद वह अकेला ही यहां रहता था। इंस्पेक्टर क्राइम प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार