वेदांता रिसोर्सेज की चालू वित्त वर्ष में 92 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाने की योजना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। कर्ज के बोझ कम करने की कोशिशों में जुटी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) ने चालू वित्त वर्ष में 92 करोड़ डॉलर और अगले वित्त वर्ष में करीब 67.5 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाने का प्रस्ताव रखा है। कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी धीरे-धीरे अपना बहीखाता दुरुस्त करने में लगी है।

इसके लिए वह पूंजी संरचना में सुधार कर रही है और नकदी प्रबंधन के लिए बॉन्ड बाजारों के जरिये अपनी वित्तीय लागत को कम कर रही है। वेदांता के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अजय गोयल ने तिमाही नतीजों पर चर्चा के दौरान कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में 92 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाना है। अगले वित्त वर्ष में यह राशि लगभग 67.5 करोड़ डॉलर की होगी।’’

उन्होंने कहा कि वेदांता रिसोर्सेज में नकदी की जरूरत तेजी से घट रही है क्योंकि कंपनी अपने मौजूदा कर्जों का भुगतान कर रही है और नए वित्त जुटा रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई मात्रा और कम लागत को देखते हुए वेदांता इंडिया में कुल नकदी प्रवाह काफी अधिक है। पिछले साल वेदांता ने रणनीतिक कॉरपोरेट कदम उठाकर खुद को सबसे सक्रिय कंपनियों में से एक के रूप में मजबूती से स्थापित किया। इन कदमों से कंपनी को समूह स्तर पर 1.2 अरब डॉलर की कर्ज कटौती में मदद मिली। 

संबंधित समाचार