बाराबंकी : शादी से पहले दूल्हा लापता, परिजनों ने होने वाली बहू के प्रेमी पर जताया शक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : थाना जैदपुर क्षेत्र में शादी से पहले दूल्हा अचानक लापता हो गया। पिता ने अपनी होने वाली बहू पर गंभीर आरोप लगाया, जिसके अनुसार बहू के प्रेमी ने उसके पुत्र का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम जयसीराम पुरवा के रहने वाले सोहनलाल के घर में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। पिता ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले उनका बेटा चंद्रशेखर उर्फ रिंकू 24 रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। चंद्रशेखर 3 मई की सुबह करीब 9 बजे कपड़े लेने बाराबंकी गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

लापता युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की शादी शांति नाम की लड़की से तय हुई और गोद भराई की रस्म भी हो चुकी थी लेकिन बाद में पता चला कि शांति का एक युवक सूरज से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि शादी तय हो जाने के कारण सूरज ने ही उनके बेटे को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसे कहीं छिपा दिया है। परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका जताते हुए थाना जैदपुर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कचहरी में मां-बेटी की पिटाई, धमकी देकर भागा दामाद

गुजारा भत्ता के मुकदमे को लेकर कचहरी आई मां बेटी की पिटाई कर दी गई, जानलेवा हमले का आरोप पति पर लगा है। आरोपी मुकदमे में पैरवी न करने का दबाव डाल रहा। महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मामापुर की रहने वाली सावित्री कुमारी ने थाना कोतवाली पुलिस को बताया है कि वह शनिवार को अपने गुजारे भत्ते के मुकदमे की सुनवाई के लिए न्यायालय आई थीं, तभी उसके पति प्रेम कुमार और उनके पुत्र भागीरथ निवासी टेरा खुर्द ने उसे व उनकी मां चन्द्रावती से अभद्रता की, विरोध करने पर उन्हे लात-घूसों से पीटा गया। विवाहिता का कहना है कि विपक्षियों ने जान से मारने की नीयत से ईंट से हमला करने की कोशिश की, जिससे वह किसी तरह बच गईं, लेकिन उसे कई चोटें आईं।

वहां मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से जान बची, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सावित्री ने बताया कि इससे पहले भी 2 जनवरी को कचहरी से लौटते समय सूतमिल चौराहे पर उन्हें और उनकी मां को पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मुकदमे की पैरवी के दौरान उन्हे बार-बार धमकाया और मारा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:-Bhadohi murder : शादी में शामिल होने के गए मजदूर की ईंट से कूंचकर हत्या, पुलिस ने पांच को उठाया

संबंधित समाचार