Kannauj: सब रजिस्ट्रार पर 1.27 करोड़ रुपये की स्टांप चोरी का आरोप; अधिवक्ताओं ने डीएम से की शिकायत, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। तहसील सदर के अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि आवासीय जमीन की दर की बजाय कृषि भूमि का स्टांप लगाकर बैनामा रजिस्ट्री कर दी गई। करीब 1 करोड़ 17 लाख रुपये के स्टांप की चोरी का आरोप सब रजिस्ट्रार पर लगाया है। मामले की शिकायत डीएम से की गई है। 

सोमवार को अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव व वकील हीरालाल समेत उनके कई साथी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से मिलकर शिकायती पत्र दिया। पूर्व अध्यक्ष ने ऑनकैमरा दिए बयान में बताया है कि उप निबंधक रजिस्ट्रार कभी वर्मा तो कभी पटेल लिखते हैं। राजस्व के मामले में सरकार को चूना लगा रहे हैं। डीएम से भेंट कर इसके पुख्ता प्रमाण दिए हैं। पूर्व अध्यक्ष का दावा है कि सबरजिस्ट्रार ने 1.27 करोड़ रुपये का स्टांप कम लगवाया है। अधिवक्ता हीरालाल ने दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वर्ष 2024 में कंदरौली बांगर में जमीन की दरें आवासीय दर पर बताई गईं हैं। 

बैनामा के दौरान उन्होंने 29 अप्रैल को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की लेकिन सब रजिस्ट्रार ने अमल नहीं किया। अवैध तरीके से कमाई करने का भी आरोप सब रजिस्ट्रार पर लगा है। स्टांप अपवंचना का मामला बताकर हीरालाल ने सरकार के राजस्व नुकसान की बात कही है। संपूर्ण समाधान दिवस में भी इसकी शिकायत हुई है। आरोप है कि इन्हीं कामों की वजह से दो साल पहले अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए थे। दूसरे जिले में संबंध होने के बाद फिर से शासन ने तैनाती कन्नौज में दे दी है। सबरजिस्ट्रार से राजस्व की वसूली व दूसरी तहसील में तबादला करने की मांग हुई है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: पारिवारिक भतीजा निकला चाची का हत्यारा; दुष्कर्म का किया प्रयास, विरोध करने पर गला दबाकर मार डाला

 

संबंधित समाचार