बरेली: कासगंज पैसेंजर हादसे का शिकार होने से बची...चटकी पटरी देख ट्रैकमैन ने रुकवाई ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन सोमवार को डिरेल होने से बच गई। बताया जा रहा है कि बभियाना स्टेशन से पहले रेल पटरी चटकी हुई थी। ट्रैकमैन की नजर जब टूटी हुई पटरी पर पड़ी तो उसने अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद ट्रेन को रुकवाया गया। सूचना पर इज्जतनगर मंडल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद चटकी पटरी को ठीक कराकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। पटरी को ठीक कराने के चलते डेढ़ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। वही अन्य ट्रेने भी प्रभावित हुईं।

इज्जतनगर मंडल के ट्रैकमैन की सूझबूझ से सोमवार की सुबह को बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन नंबर 55328 सोमवार की सुबह 7: 45 बरेली सिटी से कासगंज जा रही थी। ट्रेन रामगंगा क्रास करके बदायूं की तरफ बढ़ रही थी। इसी बीच ट्रैकमैन विनोद कुमार ने देखा कि बभियाना स्टेशन से दो किलोमीटर पहले मजनूपुर गांव के पास पटरी चटकी हुई देखी। उसके बाद ट्रैकमैन ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने का संकेत दिया। जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद इज्जतनगर से तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने पटरी चटकी हुई देखी तो रेल कंट्रोल को मैसेज करके कहा कि तत्काल ट्रेनों के संचालन को रोका जाए। 

उसके बाद इज्जत नगर डिवीजन से तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। इंजीनियरिंग विभाग की टीम बुलाई गई और पटरी को बदलने का कार्य शुरू किया गया। जिसके चलते 55328 बरेली सिटी-कासगंज पैसेंजर डेढ़ घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। वही 55311 कासगंज-लालकुआं पैसेंजर को भी एक घंटा तक रोकना पड़ा। रेल पटरी चटखने के मामले में जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। 

प्रारंभिक जांच में पटरी चटखने का कारण तापमान में उतार-चढ़ाव को माना जा रहा है। माना जा रहा है, सुबह को अच्छी बारिश के चलते मौसम ठंडा हो गया था। जिससे ज्वाइंट पर पटरी हार्ड होने के चलते वेल्डिंग के पास से टूट गई। फिलहाल रेलवे की तरफ से पटरी चटके जाने की जांच कराई जा रही है। ट्रैकमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

संबंधित समाचार