शाहजहांपुर: प्यार की जंग हारे प्रेमी जोड़े ने खाया जहर...प्रेमिका की तड़प-तड़पकर मौत

शाहजहांपुर: प्यार की जंग हारे प्रेमी जोड़े ने खाया जहर...प्रेमिका की तड़प-तड़पकर मौत

खुटार, अमृत विचार।  प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। प्रेमिका का 6 मई को तिलक और 10 मई की शादी थी।
 
रुजहां खुर्द निवासी बहादुर लाल की पुत्री वंदना (22) की गोद भराई की रस्म हो चुकी थी। 6 मई को तिलक जाना था और 10 मई को थाना मदनापुर के गांव फिदालपुर निवासी रोहित के साथ शादी थी। लेकिन वंदना का गांव के ही पवन कश्यप के साथ काफी  समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं। रविवार की रात पवन प्रेमिका से मिलने दीवार कूदकर उसके घर पहुंचा। जहां दोनों ने किसी समय जहरीला पदार्थ खा लिया। आहट होने पर वंदना की बड़ी बहन विमला जाग गई। उसने पवन को पकड़ लिया। शोर शराबा सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। जबकि वंदना दूसरी तरफ तड़प रही थी, परिजनों ने जब वंदना को देखा, तब तक वंदना की मौत हो चुकी थी। 

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन फानन में पुलिस ने 108 एंबुलेंस से पवन को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसको मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। सीएचसी पहुंचे पवन के परिजन उसे लेकर मेडिकल कालेज चले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने वंदना के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

वंदना की मां ऊषा देवी, भाई करन, आदेश, उपदेश बहन बिमला का रो रो कर बुरा हाल है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ही एक दूसरे के साथ शादी करना चाह रहे थे। लेकिन दोनों के परिवार वाले अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण शादी करने को राजी नहीं थे। जबकि दोनों का प्रेम प्रसंग काफी समय से परवान चढ़ चुका था और पूरे गांव में उजागर भी हो चुका था। 

कई बार दोनों के परिवार वालों के बीच कहासुनी भी हो चुकी थी लेकिन काफी बंदिशे लगाने के बावजूद भी दोनों प्रेमी प्रेमिका लगातार मिलते रहते थे। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी यह दोनों पकड़े गए थे जिस पर प्रेमी प्रेमिका के घर वालों ने एक दूसरे पर मिलने के लिए बंदिशे लगाने को कहा था।

वंदना के परिजन पवन पर हत्या का आरोप लगा रहे है। उनका कहना है कि पवन ने गला दबाकर वंदना की हत्या की है। वंदना के गले पर निशान भी है। वंदना की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जहां मंगलगीत गाए जा रहे थे, वहां रोने बिलखने की आवाजें आ रही थी। 

इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत ने बताया कि जांच में पाया गया कि दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रथम दृष्टया दोनों द्वारा जहर खाया गया है, जिसमें वंदना की मृत्यु हो गई है तथा पवन कुमार को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।