रामपुर: शादी वाले दिन युवक की सड़क हादसे में मौत, शाम को जानी थी बारात

रामपुर, अमृत विचार: टांडा थाना क्षेत्र के गांव सेंटाखेड़ा मझरा निवासी 22 वर्षीय युवक योगेंद्र कुमार की शादी की खुशियां एक दर्दनाक हादसे में मातम में बदल गईं। मंगलवार सुबह गुरुद्वारे से लौटते समय सरकथल-दढ़ियाल रोड पर एक अज्ञात वाहन ने योगेंद्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। बेटे का शव देखकर घर में कोहराम मच गया। योगेंद्र की बारात मंगलवार शाम को बुढ़ानपुर जानी थी, लेकिन सुबह ही यह दुखद घटना हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इधर, लड़की पक्ष को जब हादसे की सूचना मिली तो वहां भी शोक की लहर दौड़ गई। जिस घर में बारात का इंतजार हो रहा था, वहां मातम छा गया। एक तरफ मंडप और सजावट लगी थी, दूसरी ओर दूल्हे की अर्थी उठी। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- रामपुर: पेपर मिल से लौट रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत, हुई शिनाख्त