Kanpur: मकान के नाम पर जीजा व साले ने ठगे 10 लाख, रुपये लेने के बाद रजिस्ट्री के लिए टहलाते रहे, कुछ दिन बाद हुए फरार, FIR दर्ज

Kanpur: मकान के नाम पर जीजा व साले ने ठगे 10 लाख, रुपये लेने के बाद रजिस्ट्री के लिए टहलाते रहे, कुछ दिन बाद हुए फरार, FIR दर्ज

कानपुर अमृत विचार। जमीन और घर बेचने के नाम पर महिला समेत दो लोगों से आरोपियों ने लाखों रुपये ठग लिया। एक मामले में ठगों ने महिला से दो लाख रुपये लेकर फर्जी कागजात थमा दिए। वहीं गोविंद नगर में युवक से घर बेचने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी आरोपी जीजा-साले ने की। पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया है।

रेलबाजार जमुनिया बाग निवासी मोनिका के अनुसार मोहल्ले का विमलराज ने अहिरवां में 50 गज का प्लाट दिखाया था। श्याम नगर के डी-ब्लाक निवासी राज शर्मा को प्लाट मालिक बताते हुए बयाना के 65 हजार रुपये दिलाए। 29 सितंबर 2023 को दोनों लोगों ने रजिस्ट्री करने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस बुलाया, जहां बकाया एक लाख और स्टांप के 30 हजार रुपये लिया। फिर अपने अधिवक्ता के साथ आकर उन्हें रजिस्ट्रार ऑफिस ले गए। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर व अगूंठा लगवाकर बैनामा हो जाने की बात कही। विमल ने पांच अक्टूबर को बैनामा की फोटोकॉपी दी। जब उन्होंने अपने वकील को दिखाया तो पता चला कि कागजात फर्जी हैं। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

वहीं, गुजैनी निवासी शिवम राजपूत के अनुसार प्रयागराज निवासी अंकुश ठाकुर उनके साथ काम करता था। इसी दौरान अंकुश ने बताया कि उनके जीजा अशोक सिंह अपना मकान 37 लाख में बेच रहे हैं। बातचीत पर 35 लाख रुपये में सौदा हुआ। इस पर शिवम ने 10 लाख रुपये लोन लेकर आरटीजीएस के माध्यम से आठ जुलाई 2024 को अशोक सिंह के नाम ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद कई दिन तक आरोपी रजिस्ट्री के लिए टहलाते रहे। कुछ दिन बाद दोनों ने उनका नंबर ब्लाक कर फरार हो गए। पीड़ित ने गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बाबा साहेब की मूर्ति टूटने पर बसपाई आक्रोशित; आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग, आश्वासन पाकर हुए शांत