Kanpur: बाबा साहेब की मूर्ति टूटने पर बसपाई आक्रोशित; आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग, आश्वासन पाकर हुए शांत

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी स्थित फल मंडी के पास सोमवार को अराजकतत्वों ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी, जिसकी जानकारी होने पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। बाबा साहेब की मूर्ति क्षतिग्रस्त देखकर बसपाई काफी आक्रोशित हो गए और मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस बीच मौके पर पुलिस पहुंची और बसपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को शांत कराया और मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मुख्य मंडल प्रभारी अनिल पाल और जिला प्रभारी राम नारायण ने आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाबा साहेब की नई मूर्ति लगवाए जाने की मांग की। साथ ही सीसीटीवी लगाने की भी मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष कुलदीप गौतम, हर नारायण कुशवाहा, राम शंकर कुरील, रवि गुप्ता, मोहित कठेरिया, जेडी गौतम, मनीष कमल, राजेश गुप्ता, अरविंद पाल, अजीत गौतम, रामचंद्र भारती, कृपाशंकर, देवीदीन कुरील समेत आदि कार्यकर्ता रहे।