Kanpur: नर्सिंगहोम में गलत इंजेक्शन से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया

Kanpur: नर्सिंगहोम में गलत इंजेक्शन से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया

कानपुर, अमृत विचार। किडनी में पथरी की मरीज महिला को नर्सिंग होम में डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया और मरीज की हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई। परिजनों ने गलत या एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा नर्सिंग होम में हंगामा किया। करीब एक घंटे तक परिजन हो-हल्ला करते रहे। चकेरी पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह परिजनों को शांत कराया। 

जगईपुरवा के आनंदनगर निवासी विनोद मेहरा के अनुसार उनकी 65 वर्षीय पत्नी कुसुम को किडनी में पथरी की शिकायत थी। ऑपरेशन के लिए उन्होंने सोमवार दोपहर पत्नी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। बेटे अरुण ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर मां को पथरी में दर्द होने लगा, जिससे वह चीखने-चिल्लाने लगी। डॉक्टर ने दर्द रोकने के लिए एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही कुछ देर बाद मां की हालत बिगड़ने लगी। 

उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जब डॉक्टर को बताया तो कहा कि कुछ देर में ठीक हो जाएगा। इसी बीच मां की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा नर्सिंग होम में हंगामा किया। कुर्सी-मेज पलटा दीं। हो-हल्ला की सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब परिजन शांत हुए। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। परिवार की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप, पति बोला- प्रेग्नेंसी टेस्ट निगेटिव आने के बाद तनाव में थी पत्नी