Kanpur: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप, पति बोला- प्रेग्नेंसी टेस्ट निगेटिव आने के बाद तनाव में थी पत्नी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। मायके वालों ने दहेज के लालच में मारपीट करने व हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पति का कहना है कि एक बार गर्भपात के बाद तीन दिन पहले पत्नी ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था। रिजल्ट निगेटिव आने पर वह तनाव में थी और फांसी लगाकर जान दे दी।  

यशोदा नगर स्वर्ण जयंती विहार निवासी अनुज द्विवेदी की शादी 26 अप्रैल 2024 को यशोदा नगर के ही गोपाल नगर की 30 वर्षीय जागृति से हुई थी। मेडिकल स्टोर संचालक अनुज के परिवार में मां उर्मिला, छोटा भाई अमित और दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। जागृति के पिता राकेश, मां मनोरमा ने कहा कि बेटी ने फांसी नहीं लगाई, उसकी हत्या की गई है। भाई अमित व भाभी ज्योति ने बताया कि अनुज का मेडिकल स्टोर है, लेकिन वह सट्टा भी खेलता है। पैसे हारने पर उसने 4 माह पहले ही जागृति पर दबाव बनाकर 15 हजार रुपये लिए थे। 

अभी हाल में ही उसने मारपीट की थी और जागृति का मोबाइल छीन लिया था, जिससे वह परिजनों को कुछ बता न सके। अक्सर प्रताड़ित करता और दहेज में रुपयों की मांग करता था। जागृति की बहनों रुचि व सुचि ने बताया कि अनुज ने घटना की जानकारी पिता व भाई को न देकर भाभी ज्योति को दी। इसी से उस पर संदेह हुआ। वहीं अनुज के अनुसार छह माह पहले पत्नी का गर्भपात हो गया था। उसकी हालत बिगड़ने पर रीजेंसी में भर्ती कराया था। उसके बाद प्रेगनेंसी का इलाज चला। अभी तीन दिन पहले जागृति ने प्रेगनेंसी का टेस्ट किया था, लेकिन रिजल्ट निगेटिव आया। इससे वह तनाव में थी। 

तनाव के चलते रविवार शाम जब मां किदवई नगर बाजार गई और भाई बाहर था। खुद को अकेला पाकर उसने फांसी लगा ली। पत्नी तनाव में कोई गलत कदम न उठा ले, इसलिए जब उसे जानकारी हुई कि वह अकेली है तो उसने उसे कई बार फोन किया, लेकिन नहीं उठा। आखिर में उसने पड़ोसी को भेजा तो दरवाजा न खुलने की सूचना मिली। इस पर भागकर घर पहुंचा तो उसे फंसे से लटका देखकर सन्न रह गया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने आरोप लगाया है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में पहले बेटे और फिर पिता ने किया रेप: मेयर बनवाने का दिया झांसा, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर की दरिंदगी

 

संबंधित समाचार