Sonu Nigam Controversy : KFCC प्रतिबंध के बाद सोनू निगम ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर लिखा - सॉरी कर्नाटक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बेंगलुरु। सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में बेंगलुरु के निजी कॉलेज में कॉन्सर्ट किया था जहां पर सिंगर ने अपने आइकोनिक गाने की प्रस्तुति दी इस बीच एक फैन ने बीच ऑडियंस से जोर जोर से कन्नड़ कन्नड़ चिल्लाने लगा तो इस पर सिंगर ने अपने गाने को रोककर उसे फटकार लगते हुए कहा- कि कन्नड़... कन्नड़... यही कारण है कि पहलगाम हमला हुआ. जिसके चलते उनके इस बयान ने अब टूल पकड़ लिया है। 

पार्श्व गायक सोनू निगम ने कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) की ओर से राज्य में किसी भी संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में खेद जताया है। सोनू ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने भावनात्मक संदेश में कहा , “कर्नाटक के लिए खेद। आपके लिए मेरा प्यार मेरे अहंकार से बड़ा है। हमेशा आपसे प्यार करता हूँ।”

https://www.instagram.com/sonunigamofficial/p/DJRJzkdtgTb/

 

KFCC का यह निर्णय राज्य में सोनू के संगीत कार्यक्रमों से उत्पन्न उस विवाद के बाद आया है, जिसमें गायक ने दावा किया था कि उन्हें भाषा के नाम पर मंच पर धमकाया गया था। KFCC ने आरोप लगाया कि सोनू ने ऐसी टिप्पणियाँ कीं जिन्हें कन्नड़ के प्रति अपमानजनक माना गया और इसकी काफी आलोचना भी हुई।

KFCC के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “संगीतकारों के चैंबर ने सामूहिक रूप से उनके साथ सभी सहयोग समाप्त करने का निर्णय लिया है, जो तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा। इसमें उन्हें कोई भी गाना गाने और कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोकना शामिल है।”

उन्होंने कहा कि चैंबर दो-तीन दिन में फिर से बैठक करेगा और आगे की कार्रवाई पर विचार करेगा, जिसमें सोनू के सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे जाने तक बहिष्कार जारी रखना शामिल हो सकता है। 

प्रतिबंध से पहले जारी किए गए 'नमस्कार' शीर्षक से एक विस्तृत खुले पत्र में सोनू ने कन्नड़ संगीत और संस्कृति से अपने जुड़ाव का दृढ़ता से बचाव किया। उन्होंने कहा , “सोशल मीडिया पर सैकड़ों वीडियो साक्ष्य के रूप में प्रसारित हो रहे हैं। मेरे पास कन्नड़ गीतों का एक घंटे से ज़्यादा का वीडियो है जिसे मैं कर्नाटक में होने पर हर कॉन्सर्ट के लिए तैयार करता हूँ। मैं कोई युवा नहीं हूँ जो किसी से अपमान सहूँ। मैं 51 साल का हूँ और मुझे इस बात पर नाराज़ होने का अधिकार है कि मेरे बेटे जैसे युवा ने भाषा के नाम पर हज़ारों लोगों के सामने मुझे सीधे धमकाया, वह भी कन्नड़ - जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है।” 

उन्होंने कहा कि कई छात्रों और शिक्षकों सहित दर्शकों ने उनका समर्थन किया और जब उन्होंने उपद्रवियों को जवाब दिया तो उन्होंने तालियाँ बजाईं। उन्होंने कहा, मामला खत्म हो गया और मैंने एक घंटे से ज़्यादा समय तक कन्नड़ में गाना गाया। यह सब सोशल मीडिया पर है।

भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफ़रत की निंदा करते हुए सोनू ने अपनी हालिया पहलगाम यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह के विभाजनकारी आचरण से नफ़रत है। उन्होंने कहा, “मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूँ कि वे तय करें कि यहाँ कौन दोषी है। मैं आपके फ़ैसले को विनम्रता से स्वीकार करूँगा।”उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर पूरा भरोसा है और वे किसी भी जाँच में पूरा सहयोग करेंगे। 

सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर माफी मांगी, कहा - "सॉरी कर्नाटक" 

मशहूर गायक सोनू निगम ने हाल ही में बेंगलुरु के एक कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान दिए गए अपने बयान पर माफी मांगी है। सोनू निगम ने सोमवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “सॉरी कर्नाटक। मेरा प्यार आपके लिए, मेरे अहं से बड़ा है। हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा।” 

https://www.instagram.com/sonunigamofficial/p/DJRvynRhDbw/

उनके इस बयान को कई लोगों ने आपत्तिजनक बताया। बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस थाने में तीन मई को सोनू निगम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सोमवार को कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने गायक के खिलाफ 'असहयोग' अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि उनके बयान से कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। 

ये भी पढ़े : मेट गाला 2025 : फैशन इवेंट में चमके शाहरुख खान, कियारा आडवाणी, पंजाबी सिंगर में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

 

 

 

संबंधित समाचार