Gonda News : पत्नी से कहासुनी भारी पड़ी, मायके वालों को बुलाकर पति व देवर को पिटवाया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा : अपनी पत्नी से हुई कहासुनी एक युवक को भारी पड़ गयी। नाराज पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया और पति व देवर की पिटाई करा दी। पीडित पति ने घटना सी शिकायत थाने पर की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बाबागंज निवासी पंकज कुमार के मुताबिक  5 मई को उसके भाई राहुल का तिलकोत्सव था। इस दौरान पंकज का अपनी पत्नी रीना गुप्ता से मामूली सी कहासुनी हो गई थी। पंकज का आरोप है कि नाराज पत्नी रीना ने अपने मायके से भाइयों व अपने जीजा सहित कुछ अन्य रिश्तेदारों को बुला लिया।

और उसके भाई अरविंद को अपशब्द कहने लगी। भाई ने जब विरोध किया तो विपक्षियों ने मारपीट कर भाई को लहूलुहान कर दिया। यही नहीं उसके साथ भी साले और साढ़ू ने मारपीट की है, जिससे दोनों भाइयों को चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Digital Arrest : मिलिट्री अफसर बनकर दी एनकाउंटर की धमकी, गिफ्ट के बहाने ठगे 96 हजार, फिर बढ़ी मांग

संबंधित समाचार