Digital Arrest : मिलिट्री अफसर बनकर दी एनकाउंटर की धमकी, गिफ्ट के बहाने ठगे 96 हजार, फिर बढ़ी मांग

Digital Arrest : मिलिट्री अफसर बनकर दी एनकाउंटर की धमकी, गिफ्ट के बहाने ठगे 96 हजार, फिर बढ़ी मांग

बाराबंकी : 'बॉक्स नंबर-8' में छिपा है विदेशी गिफ्ट और लाखों की नकदी, बस 4 हजार रुपये शिपिंग चार्ज भर दो और माल आपके घर। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक झांसे में फंसकर फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र का एक परिवार अब संगठित साइबर माफिया का शिकार हो गया। यही नहीं मिलिट्री अफसर बनकर तीस हजार रुपये और न देने पर आतंकी साबित कर एनकांउटर की धमकी दी गई। साइबर थाना पुलिस ने तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। 

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझगवां शरीफ के रहने वाले मोहम्मद हातिम हुसैन के अनुसार उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर जम-जम इलेक्ट्रॉनिक्स दुबई का विज्ञापन देखा और उसके नियमों को फॉलो कर लिया। इसके बाद फरेब का खेल शुरू हो गया। पहले गिफ्ट के लिए शिपिंग चार्ज के नाम पर 4 हजार रुपये वसूले गए। फिर बाक्स में कथित रूप से 6 हजार यूरो (करीब 12.4 लाख रुपए) होने का दावा कर टैक्स के नाम पर 35,100 रुपये ऐंठ लिए गए। यही नहीं, एक के बाद एक नकली दस्तावेज भेजे गए।

अब सीबीआई अफसर और मिलिट्री ब्रिगेडियर बनकर फोन कॉल्स किए जा रहे। डराने के लिए धमकी दी गई कि “देशद्रोही” बताकर एनकाउंटर कर दिया जाएगा। फिर 57 हजार रुपये और मांगे गए, पीड़ित परिवार ने डर के मारे उधार लेकर भुगतान भी कर दिया। कुल मिलाकर परिवार से 96,100 रुपये की ठगी हो चुकी है और अब उन्हें 30 हजार रुपये और जमा करने का अल्टीमेटम मिला है, वरना जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब यह मामला बाराबंकी साइबर थाना पुलिस के पास पहुंच चुका है। 

अधिवक्ता का एकाउंट हैक, 40 हजार उड़ाए

कचहरी में अधिवक्ता श्रवण सिंह का एकाउंट हैक कर साइबर फ्राडों ने चालीस हजार रुपये उड़ा लिए। अधिवक्ता ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में बताया कि मोबाइल हैकरों ने उनका महंगा मोबाइल हैक कर लिया। इसके जरिए किसान सम्मान निधि के साथ ही व्हाट्सएप्प पर किसी और का नियंत्रण हो गया। वह अपने बैंक एकाउंट की सुरक्षा के लिए जा ही रहे थे कि उनके खाते से चालीस हजार रुपये निकलने का संदेश आ गया। पीड़ित ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें:- Sita Navami 2025: सीता नवमी पर महिलाएं करती हैं ये विशेष पूजा, विवाह से जुड़ी हर समस्या होती है दूर