शाहजहांपुर: पत्नी ने दिया दुपट्टा, युवक ने टीन शेड में लगा ली फांसी
शाहजहांपुर, अमृत विचार: शहर में ककरा खुर्द में एक युवक ने टीन शेड के नीचे धन्नी में दुपट्टे का फंदा गले में डालकर जान दे दी। उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिवार वालों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने दुपट्टा दिया था और कहा था कि जाकर फांसी लगाकर मर जाओ। मृतक सहालग में खाना बनाने का काम करता था।
चौक कोतवाली के मोहल्ला ककरा खुर्द निवासी 34 वर्षीय हसीब की शादी कई साल मोहल्ले में नरगिस के साथ हुई थी। सोमवार की शाम आठ बजे हसीब ने मकान में टीन शेड में धन्नी से दुपट्टे का फंदा गले में डालकर जान दे दी। परिवार वालों ने देखा कि उसका शव दुपट्टे से लटका हुआ है। मृतक के भाई हफीज ने चौक कोतवाली को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने लटके शव को उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हफीज ने बताया कि उसका भाई हसीब सहालग में खाना बनाने का काम करता था। उसकी भाभी नरगिस का उसके भाई हसीब से आए दिन झगड़ा हुआ करता था। सोमवार की दोपहर उसने मायके से भाई को बुलाकर हसीब को पिटवाया था। आरोप है कि उसने अपनी पति से कहा कि दुपट्टा ले ओर जाकर फांसी लगाकर जान दे दे।
हफीज ने बताया कि नरगिस के उकसाने पर उसके भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतक हसीब छह भाइयों में दूसरे नंबर का था और छह बच्चे है। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि पारिवारिक कलह को लेकर उसने फांसी लगाकर जान दी है। मृतक के भाइयों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ईको कार और बाइक की भिड़ंत में छह लोगों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
