बाराबंकी: एक दर्जन चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार, शुगर मिल में छिपाकर रखी गई थी बाइकें

बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाल रामकिशन राणा के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने 2 शातिर ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की एक दर्जन बाइक, एक चेचिस व 2 मोबाइल बरामद किए हैं। चोरी की गई बाइक बंद पड़ी शुगर मिल के एक कमरे में छिपाकर रखी गई थीं।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर उमेश तिवारी पुत्र सुशील तिवारी निवासी पिपरी माझा व अजीम पुत्र ताज मोहम्मद निवासी महादेवा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा को बंद पड़ी शुगर मिल निकट सोमैयानगर चौकी थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिल, एक चेचिस व दो मोबाइल बरामद हुआ। जांच से पता चला कि इन लोगों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों की रेकी के बाद मास्टर चाभी के माध्यम से मोटर साइकिलों का लॉक खोलने का प्रयास किया जाता है। आसानी से लाक खुलने पर उन बाइकों को चुराने के बाद जिला मुख्यालय पर बन्द पड़ी शुगर मिल के एक कमरे में रखी जा रही थी।
यह लोग चोरी की बाइकों को कम दामों पर आम लोगों में बेच कर रुपये आपस में बांट लेते व महंगे शौक पूरा कर रहे थे। इन लोगों ने बाराबंकी एवं अन्य कई जिलों से बाइक चोरी की हैं। शहर कोतवाल रामकिशन राणा ने बताया कि अभी चोर के अन्य गिरोहों की धड़पकड़ के लिए पुलिस लगी है।