Lucknow News : तेल चोरी के मामले में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डीसीपी साउथ ने की कार्रवाई, एसीपी गोसाईगंज को मामले की जांच सौंपी

लखनऊ : अमौसी ऑयल डिपो से निकले टैंकर से पेट्रोल-डीजल के मामले में डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने चौकी प्रभारी नादरगंज समेत 6 पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया। इन पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच एसीपी गोसाईगंज ऋषभ रुणवाल को सौंपी गई है। एसीपी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी सोनू बिंद की तलाश में सरोजनीनगर पुलिस की दो टीमें छापे मार रही हैं।

डीसीपी ने बताया कि नादरगंज चौकी प्रभारी इंचार्ज आशीष कुमार, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, सिपाही सतेंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, अंकित कुमार, ललित कुमार को निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी ने बताया कि क्षेत्र में पेट्रोल डीजल चोरी हो रही थी और चौकी इंचार्ज को इस बात की जानकारी नहीं थी। ऐसे में कार्य में शिथिलता बरतने और लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है। एक अन्य पुलिसकर्मी भी रडार पर हैं उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

बताते चलें कि नादरगंज स्थित टीएस मिश्रा अस्पताल के पास जंगल से रविवार की रात पुलिस, आबकारी और खाद्य एवं रसद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर टैंकर से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ था। छापा मारकर सरोजनीनगर के अनौरा का रहने वाला अजय यादव, ओमप्रकाश यादव, अरुण कुमार, आजाद नगर निवासी मिराजुद्दीन, सरोजनी नगर के जगदीप प्रजापति को पकड़ा था। 20 हजार लीटर पेट्रोल से भरा टैंकर, कार और डीलज बरामद किया गया। इसके बाद चोरों की निशानदेही पर 38 ड्रमों में केमिकल भी पुलिस ने बरामद किया था। केमिकल मिलकर डीजल और पेट्रोल की बिक्री की जाती थी।

तेल कंपनी के कर्मी भी रडार पर

तेल चोरी के सिंडिकेट में कुछ तेल कंपनियों के कर्मचारियों और ट्रांसपोर्ट कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। साथ ही काकोरी के जिन इलाकों में मिलावट का डीजल बेचा जा रहा था पुलिस उनके बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें:- MI vs GT IPL : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की हालत खस्ता, गुजरात को दिया 156 रनों का लक्ष्य

संबंधित समाचार