बरेली: पति ने पत्नी का कराया जबरन गर्भपात, दूसरी शादी कर घर से निकाला

बरेली, अमृत विचार: एक व्यक्ति ने पत्नी का दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया और दूसरी महिला से शादी कर ली। पति ने शादी कर ली और विवाहिता को गर्भवती होने पर जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। साथ ही मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने नौं आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी।
कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौराहा निवासी रवीना ने बताया कि उनका निकाह 5 मार्च 2017 को बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी बुंदन से हुआ था। निकाह में मायके पक्ष ने करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे। निकाह के दो माह बाद जब वह गर्भवती हुई तो पति ने संतान नहीं चाहने की बात कहकर अपनी दुकान से गर्भपात की दवा निकालकर जबरन खिला दी, जिससे गर्भ गिर गया।
आरोप है कि इसके बाद से वह मां बनने में असमर्थ हो गई। आरोप है कि पति बुंदन, सास नन्नी, ससुर हासिम, नंद शबनम, शबाना, रेहाना, अबशाना और सखरुद्दीन और मौजूद्दीन समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने उस पर मायके से दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाया।
उसने एक लाख रुपये पिता से लेकर पति को दिए, लेकिन दोबारा रुपये न देने पर मारपीट की गई। कुछ महीने पहले पति ने उसे बताया कि वह डॉक्टरी कोर्स के सिलसिले में बाहर जा रहा है। इसके बाद अचानक एक दिन पति दूसरी महिला को लेकर घर आया और रात में मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
13 अप्रैल को वह अपने भाई के साथ ससुराल पहुंची तो वहां मौजूद परिजनों ने दोनों के साथ लात-घूंसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- Bareilly: तौकीर बोले- पाक का पानी बंद करना काफी नहीं...खून का बदला खून ! इस्लामिया में करेंगे प्रदर्शन