आवासीय क्षेत्र में खुलेआम बिक रही शराब, दुकान का लोगों ने किया विरोध

आवासीय क्षेत्र में खुलेआम बिक रही शराब, दुकान का लोगों ने किया विरोध

-स्कूल जाती छात्राओं से होती है छेड़खानी -बीच रास्तें में खड़े कर रहे वाहन

लखनऊ, अमृत विचार। ई-लाटरी से आवंटित की गई शराब की दुकानों को लेकर कई दिनों से लोग विरोध कर रहें है। कई क्षेत्रों में लोगों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है। कई दुकानों का आवंटन मंदिर, स्कूल और आवासीय क्षेत्रों में कर दिया गया है जिससे अराजकता और छेड़खानी की घटना होने को लेकर लोगों में आक्रोश है। बात बढ़ने पर जिलाधिकारी द्वारा हस्तक्षेप भी किया गया और दुकान के आवंटन पर विचार करने को कहा गया।

राजेन्द्र नगर राधिका धर्मशाला के पास नई शराब की दुकान का आवंटन हुआ है। यह कंपोजिट दुकान है। राजेन्द्र नगर में कई बालिका विद्यालय है। जिनमें पढ़ने वाली छात्राएं इसी मार्ग से होकर गुजरती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुकान पर आने वाले शराबी नशे में लड़कियों पर फब्तियां कसते है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले से ही शराब की दुकान है फिर यह दुकान क्यों आवंटित कर दी गई हैं। 

लोगों ने बताया कि यह एक आवासीय क्षेत्र है और पास में ही मंदिर है जहां रोजाना सैंकड़ों भक्त दर्शन करने जाते है। यहां दुकान खुलनी ही नहीं चाहिए थी। लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही दुकान न हटाई गई तो हम लोग रास्ता बंद करके प्रदर्शन करेंगे। शराब पीने आने वाले लोग अपने वाहन बीच रोड पर ही खड़ा कर देते है जिससे मार्ग अवरूद्ध होता है। जिला आबकारी अधिकारी करूणेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को अवगत करा दिया गया है। नियमानुसार उचित कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर पूरे UP में रेड अलर्ट, DGP ने कहा-हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैयार