Kanpur के GSVSS PGI में होगा लिवर ट्रांसप्लांट; डीएम हैपेटॉलाजिस्ट, डीएम न्यूरोलॉजिस्ट व डीएम रिमेटोलॉजिस्ट की तैनाती 

Kanpur के GSVSS PGI में होगा लिवर ट्रांसप्लांट; डीएम हैपेटॉलाजिस्ट, डीएम न्यूरोलॉजिस्ट व डीएम रिमेटोलॉजिस्ट की तैनाती 

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएसएस पीजीआई में अब लिवर ट्रांसप्लांट भी हो सकेगा, इसके लिए पीजीआई में सुपर स्पेशिलिस्ट डॉक्टर की तैनाती की गई है। इसके अलावा तंत्रिका तंत्र संबंधी विकारों और जोड़ संबंधी विकारों के इलाज के लिए दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर आए है। 

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि सुपर स्पेशिलिस्ट डॉ. रंजीत कुमार निम, डॉ. आदित्य सचान और डॉ. विश्व प्रकाश तिवारी ने कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर पर ज्वाइन किया है। डॉ. रंजीत कुमार निम ने अप्रैल 2022 में डीएम  हैपेटोलाजी के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के लिये आई पीजीएमईआर कोलकाता में प्रवेश लिया था। 

तीन वर्ष के पाठ्यक्रम के बाद डॉ. रंजीत कुमार निम ने दोबारा मेडिसिन विभाग में अपनी ज्वाइनिंग की है। आई पीजीएमईआर (पीजीआई कोलकाता) विशेष रूप से गैस्ट्रो हैपेटोलाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय ख्याति के प्रीमियम संस्थानों में से एक है। हैपेटोलाजी में डीएम प्रशिक्षु के रूप में विभिन्न गैस्ट्रो इन्ट्रोलाजी, हैपेटोलाजी व पित्त संबंधी विकारों से पीड़ित मरीजों का इलाज अब डीएम हैपेटॉलाजिस्ट डॉ.रंजीत द्वारा किया जाएगा।

वह यूजीआई  एंडोस्कोपी, फुल लेंथ कोलोनोस्कोपी, लीवर बायोप्सी, डायलिटेशन व ईआरसीपी जैसे अत्याधुनिक प्रोसीजर का प्रशिक्षण प्राप्त चुके हैं। इसके अलावा उनको लिवर ट्रांसप्लांट मरीजों के प्री व पोस्ट ऑफ फॉलो अप इलाज करने का अनुभव भी है। 

इसके अलावा लिवर सिरोसिस, लिवर फेलियर व हेपेटाइटिस बी व सी से पीड़ित मरीजों को भी अत्याधुनिक इलाज जीएसवीएसएस पीजीआई में मिलेगा। न्यूरो संबंधी इलाज के लिए डीएम न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आदित्य सचिन और जोड़ संबंधी विकारों के इलाज के लिए डीएम रिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विश्व प्रकाश तिवारी ने ज्वाइन किया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अमृत विचार ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार से की खास बातचीत, बोले- 100 फीसदी घरों से उठेगा कूड़ा, ड्रेनेज व्यवस्था सुधरेगी