कानपुर के जच्चा-बच्चा अस्पताल में 20 बेड का एचडीयू: अब प्रसूताओं को गंभीर स्थिति में परेशानी का नहीं करना पड़ेगा सामना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में आईसीयू की सुविधा नहीं है। जल्दी ही जच्चा-बच्चा अस्पताल के पास 20 बेड का एचडीयू होगा। इसको लेकर अस्पताल में तैयारी शुरू हो गई है। अस्पताल में इंसेंटिव केयर यूनिट (आईसीयू ) नहीं होने से कई बार प्रसूताओं को गंभीर स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने जच्चा-बच्चा अस्पताल में 20 बेड के एचडीयू के निर्माण का फैसला लिया है। एचडीयू अस्पताल के वार्ड नंबर पांच में बनेगा। संबंधित अभियंता व ठेकेदार ने मौका मुआयना बीते दिनों कर लिया है। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि एनएचएम की स्कीम के तहत अस्पताल में एचडीयू का निर्माण किया जाएगा। एचडीयू में इस्तेमाल होने वाले जीवनरक्षक उपकरणों के संबंध में शासन को पत्र लिखा गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur के GSVSS PGI में होगा लिवर ट्रांसप्लांट; डीएम हैपेटॉलाजिस्ट, डीएम न्यूरोलॉजिस्ट व डीएम रिमेटोलॉजिस्ट की तैनाती 

संबंधित समाचार