Sant Kabir Nagar accident : खड़े ट्रक में घुसी बाइक, पहिए में फंसकर तीन दोस्तों की मौत, शव देखकर सिहर गए लोग

Sant Kabir Nagar accident : खड़े ट्रक में घुसी बाइक, पहिए में फंसकर तीन दोस्तों की मौत, शव देखकर सिहर गए लोग

Three friends die in Sant Kabir Nagar: जिले के धनघटा थाना अंतर्गत रामजानकी मार्ग पर मलौली गांव के समीप एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह तीनों घर से किसी पार्टी में जाने की बात कहकर निकले थे। इस बीच यह हादसा हो गया। फिलहाल, शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धनघटा थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त महुली थानाक्षेत्र के परसौना गांव निवासी अमन राजभर, सनी राजभर और बस्ती के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत डम्मर जोत निवासी चंद्रभान राजभर के रूप में हुई है। बताया कि चंद्रभान, सनी का भांजा था। सोमवार शाम ये तीनों एक बाइक पर सवार होकर महुली से डिहवा बाजार में किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं। धनघटा के रामजानकी मार्ग पर मलौली गांव के पास इनकी बाइक सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रक में जा भिड़ी। तेज आवाज सुन लोग वहां पहुंचे तो तीनों युवक पहिए में फंसे हुए थे और मौके पर ही मौत भी हो गई थी।थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें:- Lucknow News : सीएम योगी ने आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति पर जताई संतुष्टि, अंत्योदय लक्ष्य को जल्द पूरा करने के निर्देश