Bareilly: अल्टीमेटम...कंप्यूटर नहीं आता तो काटना पड़ेगा टिकट, प्रमोशन पर कंडक्टर से बने हैं लिपिक
रोडवेज के बरेली रीजन में कई लिपिक नहीं जानते हैं कंप्यूटर चलाना
बरेली, अमृत विचार। बरेली रीजन में तैनात कई लिपिक कंप्यूटर चलाना नहीं जानते। ऐसे में इन्हें इनके मूल पर वापस भेजते हुए कंडक्टर के पद पर तैनात किया जाएगा। आरएम दीपक चौधरी ने बरेली रीजन के सभी एआरएम को कंडक्टर के पद से प्रोन्नत होकर लिपिक बने ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक परिवहन निगम में अब सभी कार्य कंप्यूटर से हो रहे हैं। जिस कारण लिपिकीय संवर्ग के कार्मिकों को कंप्यूटर पर एमएस ऑफिस कार्य और हिंदी टाइपिंग अनिवार्य कर दी गई है। कई ऐसे लिपिक हैं जिनसे कंप्यूटर पर कार्य करने को कहा जाता है तो वह चलाना नहीं आने की बात कहकर टालमटोल कर देते हैं। जिसके चलते कार्यालय से जुड़े कई कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाते हैं।
आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि डिपो में तैनात लिपिक जिन्हें सेवानिवृत्त होने में पांच साल से कम समय बचा है। उनके अलावा सभी को 30 मई तक कंप्यूटर पर काम करना सीखना है। जून में लिपिकों की परीक्षा होगी। जिन्हें कंप्यूटर पर एमएस ऑफिस कार्य और हिंदी टाइपिंग का ज्ञान नहीं होगा, उसे उनके मूल पद पर वापस कर दिया जाएगा।
