लखीमपुर खीरी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

एसएसबी, नागरिक पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क, बढ़ाई गश्त

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट घोषित किया है। इसके बाद से भारत-नेपाल सीमा पर भी सतर्कता बढ़ी दी गई है। एसएसबी जवानों, नागरिक पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां हर गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। संपूर्णानगर बॉडर पर एसएसबी, वन विभाग और एपीएफ (नेपाल) के जवानों ने सीमा पर संयुक्त गश्त की। वहीं तिकुनिया इलाके में कोतवाल और चौकी इंचार्ज बेलरायां ने नेपाल जाने वाले मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

बुधवार तड़के भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हाई अलर्ट जारी किया है। भारत-नेपाल सीमा पर भी एसएसबी, नागरिक पुलिस के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और हरेक गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही हैं। सीमा पर मोहाना नदी के वैध और अवैध घाटों पर जवान मुस्तैद हैं। थाना संपूर्णानगर के बॉर्डर पर एसएसबी बसही के सहायक कमांडेंट गगनप्रीत सिंह, इंस्पेक्टर राम सिंह सैनी ने एपीएफ (नेपाल) के जवानों और वन विभाग के साथ पैदल गश्त की। सीमा स्तंभ 769 से 770 तक का निरीक्षण किया। 

उधर, तिकुनिया नेपाल बॉडर्र के खकरौला घाट समेत अन्य घाटों का कोतवाल अमित सिंह भदौरिया ने फोर्स के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने नेपाल जाने वाले रास्तों पर संदिग्धों की चेकिंग की। वाहनों की तलाशी ली। उधर, बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक यादव ने गुलरिया घाट, डॉक्टर घाट आदि को जाने वाले रास्तों पर चेकिंग अभियान चलाया। इससे लोगों में दहशत का माहौल रहा।

 

संबंधित समाचार