सीतापुर: 28 आरक्षी व मुख्य आरक्षी लाइन हाजिर, शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

सीतापुर: 28 आरक्षी व मुख्य आरक्षी लाइन हाजिर, शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

सीतापुर। जिले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले भर से 28 मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। बुधवार देर शाम जारी आदेश के मुताबिक सभी को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेजने का आदेश दिया गया है।

जनपद में कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग में पारदर्शिता को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए 28 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इस सूची में मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल हैं, जिनके खिलाफ लगातार अनुशासनहीनता, कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार जैसी शिकायतें मिल रही थीं।

एसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर पुलिस लाइन में संबद्ध किया गया है। जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से थाना मिश्रिख, कोतवाली नगर, लहरपुर, बिसवां, रामकोट, महमूदाबाद, तंबौर, सदरपुर, और महोली सहित कई थानों के स्टाफ शामिल हैं। इस कार्रवाई को एसपी की जीरो टॉलरेंस नीति के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इन सभी के खिलाफ विभागीय सतर्कता रिपोर्ट में भी लगातार निगेटिव इनपुट्स मिल रहे थे, जिसे नजरअंदाज नहीं किया गया।