कासगंज: सभासदों और चेयरमैन सलाहाकर की झड़प के बाद माहौल गर्माया

कासगंज, अमृत विचार। गुरुवार को सदर नगर पालिका परिषद में सभासदों और चेयरमैन के सलाहकार के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया है। सलाहकार पर सभासदों ने उटपटांग बात करने का आरोप लगाया। भड़के सभासदों ने सलाहकार की नगर पालिका चेयरमैन कार्यालय में ही पिटाई कर दी। इस मामले में सलाहकार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। वहीं सभासदों ने जिलाधिकारी को सामूहिक इस्तीफा पत्र सौंपकर चेयरमैन का इस्तीफा मांगा है।
शहर के वार्ड नंबर 3 के सभासद सत्यवती के वार्ड में निर्माण काम चल रहा था। सत्यवती का बेटा दीपक वार्ड में चल रहे कार्य की प्रगति देखने मौके पर गया हुआ था। जहां चेयरमैन मीना माहेश्वरी के मुख्य सलाहकार सुनील गुप्ता से बातचीत की। आरोप है कि काम को गुणवत्तापूर्ण कराये जाने की बात पर चेयरमैन सलाहकार भड़क गए। उन्होंने जातिसूचक शब्द कहे और अभद्र भाषा में बात की। जिसके बाद अन्य सभासद मिलकर पालिका के कार्यालय में चेयरमैन से मिलने पहुंचे तो वहां मौजूद सलाहकार सुनील ने अन्य सभासदों से भी झड़प हो गई।
इस पर भड़के सभासदों ने सुनील गुप्ता के साथ मारपीट कर दी। आक्रोशित सभासदों ने सामूहिक इस्तीफा जिलाधिकारी मेधा रूपम को दिया। वहीं चेयरमेन के इस्तीफा की मांग की। सलाहकार के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। दूसरी ओर सलाहकार सुनील ने भी सभासदों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: पहले बातों में उलझाया...फिर उचक्कों ने ग्रामीण के बैग से उड़ाए एक लाख रुपये