भारतीय सेना हर तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम- गहलोत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जयपुरः राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय सेना को हर तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम बताते हुए कहा है कि राजस्थान की सीमा पर भी पाकिस्तान की हरकतों का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अशोक गहलोत ने शुक्रवार सुबह अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा "मेरा सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि बिल्कुल न घबराए, धैर्य के साथ सतर्क और सावधान रहें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।" 

उन्होंने कहा कि सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जबाव दें, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पक्ष-विपक्ष एक हैं एवं पूरा देश सेना और सरकार के साथ है। भारत पहले भी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुका है और अब भी हमारी एकता और सेना के शौर्य से हमारी जीत निश्चित है।" 

यह भी पढ़ेः India Pakistan Attacks: भारत की कार्रवाई से मची पाकिस्तान में तबाही, पाक ने किया ड्रोन हमले में अपनी भूमिका से इनकार, आरोपों को बताया आधारहीन 

संबंधित समाचार