UP सरकार ने अयोध्या की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उठाये ये बड़े कदम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में यातायात को सुव्यवस्थित करने और सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए अयोध्या में ‘इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (आईटीएमएस) लागू किया है। इसके तहत आधुनिक यातायात ‘लाइट’ और उच्च प्रौद्योगिकी वाले कैमरे लगाए गए हैं। यह प्रणाली के जरिए शहर के प्रमुख स्थानों की न केवल निगरानी की जा रही है बल्कि यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ स्वचालित चालान की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 47 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के प्रथम चरण की 2022 में शुरूआत की थी। इसके तहत शहर के 20 प्रमुख चौराहों पर यातयात लाइट लगाई गई हैं और नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। 

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रणाली के जरिए 36,555 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं जिससे सड़क अनुशासन मजबूत हो रहा है। उन्होंने बताया कि आईटीएमएस के तहत लगाए गए कैमरे न केवल यातायात प्रबंधन में सहायक हैं बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत कर रहे हैं। इनसे प्राप्त डेटा अपराध नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन में भी पुलिस की मदद करते हैं। 

आईटीएमएस के तहत चालान की कार्रवाई राम मंदिर में मूर्तियों की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ के वक्त ही शुरू हो गई थी। प्राधिकारियों द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक तीन करोड़ 66 लाख 22 हजार रुपए के चालान किए गए हैं जिनमें से 12 लाख 35 हजार 700 रुपये एकत्र किए जा चुके हैं।

नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि आईटीएमएस ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद की है तथा इसके क्रियान्वयन के बाद से अब तक कोई दुर्घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात का लाभ मिल रहा है। पहले जो इलाके यातायात जाम की समस्या के लिए जाने जाते थे, अब वे जाम से काफी हद तक मुक्त हैं।’’ 

संबंधित समाचार