मुरादाबाद: मुख्यमंत्री ने किया जीआईसी के मिनी स्टेडियम का शिलान्यास, 5 पांच शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: महानगर के जीआईसी मैदान में अब मिनी स्टेडियम बनेगा। लखनऊ के लोक भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद सहित कई अन्य जनपदों के राजकीय इंटर कॉलेजों में बनने वाले मिनी स्टेडियमों का ऑनलाइन शिलान्यास गुरुवार को किया।

वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। सहायक अध्यापकों में चार और एक प्रवक्ता पद पर मुरादाबाद से चयनितों को लखनऊ में नियुक्त पत्र देने के लिए बुलाया गया था।

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि लखनऊ के लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें प्रदेश में 23 राजकीय इंटर कॉलेजों में मिनी स्टेडियम के निर्माण शिलान्यास किया है।

जिसमें मुरादाबाद के जीआईसी में मिनी स्टेडियम भी शामिल है। प्रदेश सरकार ने मार्च में ही माध्यमिक शिक्षा विभाग को 4 करोड़ 95 लाख की धनराशि आवंटित कर विभाग के खाते में 2 करोड़ 16 लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी थी। राजकीय इंटर कॉलेज में सीएनडीएस कंपनी स्टेडियम का निर्माण करेगी। 

वहीं उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा सहायक शिक्षक और प्रवक्ता की भर्ती में मुरादाबाद के पांच लोगों का चयन हुआ है। जिसमें मीनाक्षी कुमारी सहायक अध्यापक कला ,नेहा सहायक अध्यापक कला, रुबी सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान, सरोज कुमारी सहायक अध्यापक हिंदी और शिवांगी व्याख्यान संस्कृत मुरादाबाद को नियुक्ति पत्र देने के लिए लखनऊ के सेवा भवन सभागार में बुलाया गया था।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: सड़क निर्माण प्रस्ताव की जांच में लापरवाही पर डीपीआरओ निलंबित

संबंधित समाचार