कानपुर सेंट्रल, अनवरगंज, गोविंदपुरी, पनकी में टिकट वितरक होंगे नियुक्त, यहां जानें... कैसे डाउनलोड करें आवेदन फार्म

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर मध्य जोन के प्रयागराज मंडल में कानपुर सेंट्रल स्टे्शन, पनकी धाम, गोविंदपुरी और अनवरगंज समेत 37 रेलवे स्टेशनों पर 345 एटीवीएम फैसिलिटेटर नियुक्त होना है, जिसके लिए रेलवे ने आवेदन मांगे हैं। इसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून को दोपहर एक बजे तक है।
उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज मंडल में यात्री सुविधाओं को उन्नत करने के क्रम में आसान अनारक्षित टिकट वितरण के लिए 37 स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से टिकट वितरण करने के लिए 345 एटीवीएम फैसिलिटेटर नियुक्त किए जाएंगे । इन सभी एटीवीएम पर 8-8 घंटे की पाली के अनुसार 345 फेसिलिटेटर कार्य करेंगे । एटीवीएम फैसिलिटेटर की नियुक्ति के लिए रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों एवं सामान्य नागरिकों से आवेदन मांगे गये हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि आवेदन फार्म किसी भी कार्य दिवस में (सोमवार से शुक्रवार तक) 09:00 बजे से 17:00 बजे तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर,इटावा, टूंडला, अलीगढ स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है । आवेदन फार्म का मूल्य रु 100/- रुपये है। आवेदन फार्म को उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।