लखीमपुर खीरी: गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी उपमहानिरीक्षक ने किया निरीक्षण, सीमा की गतिविधियों पर बढ़ाई निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पलिया कलां, अमृत विचार: ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल एसएसबी के उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा शुक्रवार को गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंचे। उन्होंने सीमा चौकियों का निरीक्षण किया और गौरीफंटा चेक पोस्ट पर नेपाल के सुरक्षा बल अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में विशेष रूप से सीमा पर होने वाली गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। दोनों देशों के अधिकारियों ने संयुक्त गस्त और सूचनाओं के आदान-प्रदान को और अधिक प्रभावी बनाने पर सहमति जताई। इसके साथ ही सीमा पर शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए आपसी विश्वास एवं सहयोग को बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में एसएसबी की 39वीं वाहिनी पलिया के कमांडेंट रविंद्र कुमार, राजेश्वरी और नेपाल की 34वीं वाहिनी आर्म्ड पुलिस फोर्स के एसपी सुरेंद्र राज रंजीत, निरीक्षक धन बहादुर नाथ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: लूटकांड में फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार