अमृत विचार कार्यालय में रक्तदान शिविर आज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ : चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से अमृत विचार दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय 16-ए जॉपलिंग रोड में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। फाउंडेशन की अध्यक्ष ओम सिंह ने बताया कि शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए किया जा रहा है।

जिससे जरूरत पड़ने पर आसानी से खून मुहैया हो सके। बलरामपुर अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम सुरक्षित रक्तदान कराएगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों से रक्तदान करने की अपील की जा रही है। रक्तदान के लिए कार्यालय के नंबर पर 0522-4008111 संपर्क कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े : AI तकनीक ने सर्जरी को बनाया आसान, PGI में मरीजों की सफल Angioplasty

संबंधित समाचार