रामपुर में दर्दनाक हादसा, विदेशी महिला की गई जान 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार: नैनीताल हाईवे के बाइपास पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे से तेज रफ्तार कार जा टकराई। दुर्घटना में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सीएचसी ले जाते समय तजाकिस्तान की महिला गुल नाजों (उम्र 29 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। पुलिस का कहना है कि महिला का पति बोबों उमरजोनी, हाल निवासी बोबों टवर सी-3 फ्लैट एन-211, फ्लोर इरेओ स्क्यों, सेक्टर-60 गुडगांव में रह रहा है, जो स्पे मेडिकल कंपनी में कार्यरत है और पिछले छह वर्षों से भारत में निवास कर रहा है। उसकी शादी छह माह पूर्व हुई थी और वह पत्नी के साथ नैनीताल घूमने जा रहा था।

ये भी पढ़ें- रामपुर: मस्जिद के नायब इमाम का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार