रामपुर: मस्जिद के नायब इमाम का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका
रामपुर, अमृत विचार: रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र के खौदपुरा गांव के बाग में मस्जिद के नायब इमाम का शव पेड़ से लटका मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले परिजनों ने हत्या की तहरीर दी है।
भोट थाना क्षेत्र के खौदपुरा गांव में तालकपुर रोड के आम के बाग में पेड़ पर 65 वर्षीय हाफिज अहमद हसन अंसारी का शव लटका मिला है। शनिवार सुबह करीब 4 बजे वो पास की मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए निकले थे। वो मस्जिद के नायब इमाम भी थे।
वो प्रतिदिन की तरह सुबह में मस्जिद में अजान भी देते थे, लेकिन शनिवार सुबह उन्होंने अजान भी नहीं दी। सुबह 5 बजे किसी ग्रामीण ने उनका शव बाग में लटका देखा। जिसके बाद गांव में हत्या का शोर मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि मस्जिद में माइक और बोर्ड टूटे हुए हैं।
वहीं एक सीसीटीवी फुटेज में उन्हें बाग की और खुद जाते देखा गया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। हालांकि परिजनों ने हत्या मानते हुए ही तहरीर दी है। मामले में एसपी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक बुजुर्ग के 6 बेटे और 3 बेटी हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है हाफिज अहमद हसन एक शरीफ इंसान थे और किसी से उनका कोई विवाद भी नहीं था।
ये भी पढ़ें- रामपुर : सड़क हादसे में किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
